देश - विदेश

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला…..पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब ऑनलाइन दिए जाएंगे….घर बैठे ऑनलाइन से पा सकेंगे सभी रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एलान किया है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अब ऑनलाइन दी जाएगी, इसके साथ ही परिजन सभी रिपोर्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे | वही मंत्री सिंहदेव ने बताया कि राज्य के पांच विकासखंड मुख्यालय जिनमें पाटन लुंड्रा बकावंड बागबहरा करतला शामिल हैं, वहाँ पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर का पायलट प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की दो दिनों से समीक्षा बैठक हो रही है, बैठक के आज दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव होटल कोर्ट मैरियट में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन्स के साथ अस्पतालों की व्यवस्था एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।

वही मंत्री सिंहदेव ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था की भी जानकारी लिए साथ ही वे कंट्रोलर, फूड व ड्रग्स के कार्यो के बारे में चर्चा किया ।

इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं शिखा राजपूत तिवारी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।

Back to top button
close