देश - विदेश

JEE, NEET, NET में नया पैटर्न, अब हर परीक्षार्थी को मिलेगा अलग-अलग पेपर

मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम और नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट में इस बार बड़ा बदलाव किया जा रहा है, एक रिपोर्ट के अनुसार JEE, NEET, NET में नया पैटर्न इस्तेमाल किया जाएगा, इस बार परीक्षार्थियों को अलग-अलग पेपर दिया जा सकता है यानी सभी परीक्षार्थियों के पेपर में अलग अलग सवाल होंगे |
जानकारी के अनुसार पेपर एक सॉफ्टवेयर से सलेक्ट किए जाएंगे, जो रैंडम सवाल उठाएगा और हर उम्मीदवार के लिए अलग पेपर तैयार होंगे | इससे नकल पर लगाम लगेगी और परीक्षाएं 100 फीसदी सुरक्षित होंगी, साथ ही हाई लेवल का इंक्रिप्शन इस्तेमाल किया जाएगा ताकि कोई भी सिस्टम को हैक ना कर सके | यह बदलाव दिसंबर में होने वाली नेट में किया जाएगा |

एनटीए करवाएगा परीक्षा
हाल ही में केंद्र सरकार ने देश की अहम परीक्षाओं में बड़े बदलाव किए थे, सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाई जाने वाली कई परीक्षाएं अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करवाएगी, इनमें नीट, जेईई, नेट आदि शामिल है. साथ ही जेईई और नेट का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा |
सरकार के आदेश के अनुसार नीट की परीक्षा हर साल फरवरी और मई में कराई जाएगी, साथ ही ये परीक्षाएं कम्प्यूटर के माध्यम से करवाई जाएगी | नेट की परीक्षा दिसंबर में और जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी |

Back to top button
close