देश - विदेश

वीडियो में देखिये : कुछ देर की बारिश-तूफान ने शहर में मचाई तबाही….दर्जनों पेड़ हुए धराशायी….आवागमन बाधित

दोपहर को नौतपा के तपती धूप के बाद अचानक शाम को घने बादल छाने व बारिश से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। शहर में 15 – 20 मिनट तक जमकर बारिश होने के साथ के ही तेज आंधी-तूफान ने कई जगहों पर तबाही मचाई, शहर के कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े पेड़ मुख्य मार्ग पर ही गिर गए। जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही तेज तुफानो से पेड़ो के गिरने से बिजली की तार और केबल तार भी क्षतिग्रस्त हो गए | बिजली के खम्भे गिरने से विद्युत आपूर्ति भी कुछ देर के लिए ठप हो गई थी |

रेलवे क्षेत्र के तितली चौक से लेकर बड़ा गिरजा घर के बीच में दो दर्जन से अधिक पेड़ तेज आंधी तूफान से सड़क पर टूट कर गिर गई | हवा इतनी तेज थी नार्थ इंस्टिट्यूट मैदान की एक दिवार भी ढह गई |

शहर में हरियाली के नाम से जाने जाना वाला रेलवे क्षेत्र में कई पेड़ तेज हवा से टूट कर गिर गई है, पेड़ो की बड़ी-बड़ी टहनियां सड़को पर टूटकर बिखरी पड़ी है, जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा | हालंकि आस पास के लोगों की मदद से पेड़ो को सड़क से हटाया जा रहा है |

वही तेज तूफानों से पेड़ो के गिरने से बिजली की तार और केबल तार भी क्षतिग्रस्त हो गए है, हालांकि बारिश थमने के बाद पेड़ो को किनारे किया जा रहा है |

बता दें कि बारिश शुरू होने से पहले मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया था । मौसम विभाग ने  अनुसार रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायपुर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफतार से हवाएं चलने के साथ बारिश होने कि चेतावनी पहले ही दे दिया गया था |

 

 

 

Back to top button
close