देश - विदेश

छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित BJP सांसदों को लेकर रमन सिंह दिल्ली के लिए उड़े, NDA संसदीय दाल की बैठक में होंगे शामिल….मोदी को चुना जाएगा दल का नेता

एनडीए की आज शाम को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए डॉ रमन सिंह समेत प्रदेश की नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है | रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब बचा ही क्या, पूरे देश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है | राहुल गांधी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए |

वही मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल को प्रदेश की जनता ने पांच महीने में ही नकार दिया है | छत्तीसगढ़ की जनता ने बता दिया है की यहां बदलापुर की राजनीति नहीं चलेगी |

बता दें कि लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आज शनिवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा | यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में शाम 5 बजे होगी | इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल, पोर्टफोलियो को लेकर अमित शाह, शनिवार-रविवार अलग से एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे |

बताया जा रहा है कि बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक होगी, जिसमें उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत अन्य नेता शामिल होंगे |

Back to top button
close