राजनीति

अमित जोगी ने की बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय की तारीफ, कहा – सच बोलने के लिए दिल से बधाई….चुनाव से पहले जोगी पार्टी के नेताओं को शामिल करने का प्रयोग भारी पड़ा

लोकसभा चुनाव में केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी कांग्रेस की करारी हार के बाद जेसीसीजे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी जहाँ एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नतीजे घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया में कई पोस्ट कर घेर रहे हैं, तो वहीँ दूसरी तरह मुख्यमंत्री के पार्टी के ही विधायक की तारीफ भी करने से पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं | अमित ने कुछ घंटे पहले ही मुख्या अख़बारों के कटिंग के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय की खूब तारीफ करते सच बोलने के लिए बधाई देने की बात कही है |
अमित ने अपने पोस्ट में कहा है कि –

बिलासपुर के लोकप्रिय विधायक और मेरे भाई श्री शैलेश पांडेय जी को सच बोलने के लिए दिल से बधाई : पाण्डे जी ने आख़िर स्वीकारा कि “चुनाव के पहले जोगी पार्टी के नेताओं को लेने का प्रयोग भारी पड़ा। क्योंकि इन्हें मिले वोट अगर पार्टी को मिलते तो सभी विधान सभा क्षेत्रों में कांग्रेस आगे निकल जाती।”

शैलेश जी, आपकी पार्टी में निर्णय ले रहे लोगों -जिनमें बड़े दुःख के साथ मैं आपको नहीं गिनता- को ये समझना चाहिए कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी को जो पूरे प्रदेश में 14% वोट मिले हैं वो सिर्फ़ और सिर्फ़ जोगी जी की ‘छत्तीसगढ़ प्रथम’ विचारधारा से लोगों के लगाव के कारण मिले हैं। बाक़ी सब, जैसे आपने ख़ुद कहा, बकवास है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बिलासपुर में जोगी कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं को कांग्रेस में शामिल किया गया था, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, संतोष कौशिक, अनिल टाह समेत कई जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे | इस तरह से जोगी कांग्रेस के नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने का मंत्री टीएस सिंहदेव से लेकर स्थानीय विधायक शैलेश पांडेय ने गलत असर होने की बात भी कही थी | अब इसी को लेकर एकबार फिर प्रदेश की राजनीती गरमाने लगी है |

Back to top button
close