देश - विदेश

नान घोटला मामला : IPS रजनेश सिंह पहुंचे EOW के ऑफिस….फोन टेपिंग समेत कई मामलों में होगी पूछताछ, EOW ने भेजा था नोटिस

नान घोटाला मामले में निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे है | फोन टेपिंग से जुड़े कई मामलों की पूछताछ करने के लिए ईओडब्ल्यू ने रजनेश सिंह को नोटिस दिया था | जिसका जवाब देने के लिए वे ईओडब्ल्यू पहुंचे हुए है | बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह से घोटाले से जुड़े कई विषयों पर पूछताछ करेगी |

बता दें कि हाईकोर्ट ने चर्चित नान घोटाला मामले में आरोपी आईपीएस रजनेश सिंह की गिरफ़्तारी पर रोक लगा दिया था | इसके साथ ही कोर्ट रजनेश सिंह को इस मामले में जाँच में सहयोग देने को कहा था | वही ईओडब्ल्यू ने इस मामले की महत्वपूर्ण कड़ी रहे रजनेश सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था | जिसके बाद निलंबित आईपीएस आज जवाब देने के लिए ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे है |

बता दें कि ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले मामले में गलत तरीके से जांच के साथ अवैध फोन टेपिंग सहित कई अपराध दर्ज करते हुए डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था | जिसके बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर आज शनिवार को मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है |

Back to top button
close