देश - विदेश

रायपुर लौटते ही CM भूपेश ने बुलाई सचिव स्तर के अफसरों की बैठक, थोड़ी देर बाद अपने निवास पर अफसरों से करेंगे चर्चा …प्रदेश में संचालित योजनाओं की करेंगे समीक्षा

पिछले कुछ दिनों से अलग अलग राज्यों में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार के बाद छत्तीसगढ़ लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एकबार फिर प्रशासनिक कार्यों में कसावट को लेकर कवायद तेज़ कर दिए हैं | भूपेश बघेल आज शाम को अपने निवास पर सचिव स्तर के अफसरों और विभिन्न विभागों के संचालकों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे | जून में होने वाली कलेक्टर कांफ्रेस के पहले सीएम भूपेश का यह बैठक काफी अहम् माना जाना रहा है |

मीडिया सूत्रों की माने तो आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे, उन योजनाओं की फीडबैक लेंगे, साथ ही उन योजनाओं में आ रही दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री बघेल योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अफसरों को निर्देश दे सकते है | पिछले कई दिनों से प्रदेश में जल संकट और ब्लैक आउट की समस्या बनी हुई है, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश कुछ बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं |

Back to top button
close