देश - विदेश

CIMS में बड़ी दुर्घटना टली….2 शिशुओं की मौत के बाद भी नहीं सुधरा सिम्स प्रबंधन….एक बार फिर हुआ शॉर्ट सर्किट…बाल-बाल बचे मरीज

बिलासपुर सिम्स अस्पताल में आज एक बड़ी घटना टल गई, समय रहते आग पर काबू कर पाने पर सैकड़ो मरीजों की जान बच गई, सिम्स के MS आफिस और AIT डिपार्टमेंट के पास शार्ट शर्किट होने से आग लग गई, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखते हुए आग पर काबू पा लिया, वही कुछ देर बिजली बंद रहने पर मरीजों को थोड़ी सी परशानी हुई |

सिम्स पीआरओ डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल में स्पार्किंग के कारण 5 मिनट तक चिंगारी निकली थी जिसे बिजली कर्मचारियों द्वारा ठीक कर दिया गया है। सभी मरीज सुरक्षित हैं अहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।

बता दे कि 22 जनवरी को रेडियोलॉजी विभाग में जनरेटर कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी, जिसके चलते पीडियाट्रिक और आर्थोपेडिक के साथ एनआईसीयू में धुआं भर गया था | इसके बाद सिम्स प्रबंधन ने तत्काल सभी बच्चों को रूम से बाहर निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया था | इस घटना में दो बच्चे की मौत हो गई थी |

Back to top button
close