देश - विदेश

IAS सुब्रत साहू की बेटी श्रद्धा ने ISCE 12वीं बोर्ड परीक्षा में किया टॉप…..CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट इक्जामिनेशन कक्षा 12वी की परीक्षा में छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू की बेटी श्रद्धा साहू ने राज्य में टॉप किया है, प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धा साहू को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा में सफल नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को भी निरंतर मेहनत करने की समझाईश दी और कहा कि लगातार मेहनत करने से निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

बता दें कि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 12वीं के नतीजे मंगलवार को घोषित किए। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू की बेटी श्रद्धा साहू 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। श्रद्धा ने इस सफलता के लिए अपनी मेहनत के अलावा मम्मी–पापा के निरंतर मार्गदर्शन और स्कूल में टीचरों के भरपूर प्रोत्साहन को श्रेय दिया है। वही श्रध्दा ने बातचीत में कहा कि वे बड़े होकर अपने पापा की ही तरह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं।

Back to top button
close