छत्तीसगढ़ खबरें

Ram Mandir Ayodhya : 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश! CG कर्मचारी संघ ने की सार्वजनिक अवकाश की मांग, सीएम साय को पत्र लिखकर कही ये बात

Ram Mandir Ayodhya : छत्तीसगढ़ के मंत्रालय कर्मचारी संघ ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है, संघ ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। कर्मचारी संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि राममंदिर निर्माण की 500 से अधिक वर्षों की प्रतिक्षा पूरी हो रही है, ऐसे में सब कर्मचारी दुर्लभ पल का साक्षी बनना चाहते हैं।

Ram Mandir Ayodhya : बता दें कि 22 जनवरी 2024 को नव निर्मित राममंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसका उत्साह पूरे देश में छाया हुआ है, ऐसे में जाति धर्म के बंधन को तोड़कर पूरे देश के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं, अत: 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

Back to top button
close