छत्तीसगढ़ खबरें

महादेव सट्टा एप्प मामला…ईडी ने पेश किया 1800 पन्नों का परिवाद, इन्हे बनाया गया हैं आरोपी, अगली सुनवाई 10 को

बहुचर्चित महादेव ऐप घोटाला मामले में जांच कर रही ईडी ने प्रथम पूरक अभियोजन परिवाद पेश किया है। ईडी के वकील डॉक्टर सौरभ कुमार पांडेय ने बताया, ED ने आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पूरक चालान पेश किया. 1800 पन्नों का परिवाद पेश किया गया. जिसमें पांच और आरोपियों के नाम जोड़कर परिवाद पेश किया है। कोर्ट में पेश किये परिवाद में भीम सिंह यादव,असीम दास, शुभम सोनी और अनिल अग्रवाल समेत रोहित गुलाटी को भी आरोपी बनाया गया है। 10 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें : CG NEWS : पति ने पत्नी और 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, रस्सी से गला घोंटकर मार डाला…अवैध संबंध के शक में दिया घटना को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

बता दे कि ईडी ने अक्टूबर में इस पुरे मामले का अभियोजन परिवाद पेश किया था जिसमें करीब 6 हजार करोड़ रुपयों की गड़बड़ी बताई गई थी। स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में ईडी ने प्रस्तुत किये गये परिवाद पर अगली सुनवाई 10 जनवरी को बहस की तारीख तय की है। वही महादेव ऐप मामले में सूत्रो के हवाले से बड़ा खुलासा हुआ है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो के बाद शुभम सोनी ने ईडी को ईमेल भी भेजा था जिसे ऐंबेसी ने भी सत्यापित किया था।

यह भी पढ़ें : क्या है हिट एंड रन पर नया कानून : देशभर के ड्राइवर क्यों कर रहे विरोध? पढ़ें संशोधन के बाद क्या-क्या हुआ बदलाव

Back to top button
casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis Yeni
close