राजनीति

JCCJ-BSP गठबंधन में आया दरार…JCCJ से चर्चा किए बिना BSP ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम….नाराज जोगी ने कहा- गठबंधन हो या ना हो, मेरी शुभकामनाएं मायावती को

लोकसभा चुनाव से पहले जेसीसी और बसपा गठबंधन टूटने के संकेत मिल रहे है | बसपा द्वारा आज मंगलवार को जेसीसी सुप्रीमो अजित जोगी से बिना चर्चा किए तीन सीट पर प्रत्याशियों के नाम एलान किए जाने पर नाराज अजित जोगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गठबंधन हो या न हो, फिर भी बहन मायावती को शुभकामनाएं।

बता दें कि आज मंगलवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम द्वारा मायावती के मुहर लगी हुई लोकसभा के लिए प्रत्याशियों का एलान किया, जिसमें बस्तर से आयुत राम मंडावी, कांकेर से सुबे सिंह ध्रुव और जांजगीर-चांपा से पूर्व विधायक दाउराम रत्नाकर बसपा प्रत्याशी घोषित किया गया है |

बसपा द्वारा तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम एलान किए जाने पर अजित जोगी ने कहा कि बसपा ने प्रत्याशी को लेकर मुझसे चर्चा की है और ना ही प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से लेकिन एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा कि हमारा गठबंधन हो या ना हो, लेकिन हमारे और मायावती जी के रिश्ते बने रहेंगे…हम उन्हें शुभकामनाएं देंगे, वो प्रधानमंत्री बने | वही अजित जोगी इस संदर्भ में मायावती से बात कहने को कहा |

बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का एलान किया गया था |

 

Back to top button
close