देश - विदेश

Entrance Exam 2020 : PET, PPHT समेत सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का एक और मौका, ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया हुई शुरू, ये हैं अंतिम तारीख

अनलॉक -1 के बाद छत्तीसगढ़ व्यापम सभी प्रवेश परीक्षाओं पीईटी, पीपीएचटी, पीपीटी, प्रीएमसीए, पीएटी, प्रीडीएलएड, प्रीबीएबीएड/बीएससीएड, प्रीबीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए अप्लाई करने स्टूडेंट्स को एक और मौका देते नजर आ रही है, व्यापम सभी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पुनः शुरू कर दी है |

कोरोना महामारी के संकट के चलते लॉक डाउन होने की वजह से कई स्टूडेंट्स कई प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन की सुविधा अभ्यर्थियों को 23 जून से 30 जून तक दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने सुविधा भी दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर डालकर अपने पूर्व में भरे हुए आवेदन पत्र को देख सकेंगे और उसमें सुधार कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार मान्य नहीं होगी।

Back to top button
close