छत्तीसगढ़ खबरें

Bilaspur News: 19 वां वार्षिक राज्यस्तरीय सीजी कोन 2024 बिलासपुर में, दो दिवसीय कांफ्रेंस में देशभर के 400 डॉक्टर रहेंगे मौजूद

बिलासपुर/ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 19 वां स्टेट कॉन्फ्रेंस 24 और 25 फरवरी को बिलासपुर के तिफरा स्थित होटल मोटेल में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ-साथ देश भर के लगभग 400 डॉक्टर इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे। दो दिनों तक आयुष्मान भारत की सुविधा जरूरतमंदों को मिले, आधुनिक चिकित्सा तकनीक एवं चिकित्सा संबंधी अनेक विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा।

संबंध में जानकारी देते हुए आईएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ विनोद तिवारी ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण अरुण साव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक अटल श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। दो दिनों तक चिकित्सा जगत के विद्वान चिकित्सक शहर में उपलब्ध रहेंगे।इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक से अधिक लोगों तक कितनी सुविधा मुहैया कराई जा सकती है,इस पर विचार मंथन किया जाएगा। साथ ही नई टेक्नोलॉजी और दवाइयों के अपडेट्स पर भी देशभर से आए चिकित्सक अपनी जानकारी साझा करेंगे । इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर अविजीत रायजादा एवं आई एम ए बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अखिलेश देवरस, पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी,डॉक्टर देवेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Back to top button
close