राजनीति

मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेसियों ने फिर खोला मोर्चा!….SP से शिकायत कर इस धारा के तहत कार्रवाई की मांग, शांति भंग करने का लगाया आरोप

भाजपा के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल अपने बयानबाजी को लेकर एकबार फिर विवादों में घिर चुके हैं | मंत्री अमर अग्रवाल के कांग्रेस भवन में हुए लाठीचार्ज के बाद सार्वजनिक बयान “कांग्रेसियों को काम पड़ी, उनकी तो और पिटाई होनी चाहिए थी” के विरोध में कांग्रेसी विरोध शुरू कर दिए हैं | मामले में एसपी आरिफ शेख को ज्ञापन सौंपकर मसमलस दर्ज करने की मांग की |
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर के संयुक्त नेतृत्व में जिला पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख से उनके कार्यलय पहुंच कर मंत्री के बयान की सीडी और प्रिंट मीडिया के अख़बारों की छाया प्रति प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को उन सभी बयानों का सिलसिले वार ब्यौरा दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेसियों को कभी गुण्डा कभी माफिया और कभी कचरा कहा गया |

प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उनके इन बयानों से ही उनके घर के घेराव का निर्णय लिया गया था और फिर मंत्री के निर्देश पर कांग्रेस भवन में घुस के लाठीचार्ज हुआ, अभी भी लाठी चार्ज का घाव कांग्रेस जन भूल नहीं पाये हैं फिर मंत्री का ये बयान देना कि कांग्रेसियों कि और पिटाई होनी थी कांग्रेसियों को उकसाने का प्रयास है बयान अमर्यादित है कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को याद दिलाया कि किसी के बयान किसी के कार्य या किसी के भाषण से किसी वर्ग को आहत कर के उत्तेजित होने का खतरा हो जाता है, जिस बयान से शहर कि शांति भंग होती हो उसके ऊपर पुलिस 151 की कार्यवाही करती है और कोर्ट में पेश कर उससे बौंड भरवाती है कि वो दुबारा ऐसा नहीं करेगा फिर उसे रिहा करती है |

अमर अग्रवाल के बयान से कांग्रेसी आहत हो कर उत्तेजित हो रहे हैं और फिर से शहर में शान्ति भंग होने का खतरा है प्रतिनिधि मंडल ने ये मांग की कि अमर अग्रवाल के ऊपर धारा 151 की कार्रवाई की जाये और मंत्री की शिकायत राज भवन तक आईबी, एलआईबी और पुलिस के माध्यम से भेजी जाए | लिखित शिकायत लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बयान कि जाँच कि जाएगी और वैधानिक कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारीयों को भेज दिया जायेगा |  पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि लाठी चार्ज में शामिल  नीरज चंद्राकर के अलावा समस्त पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है, हवलदार हरनारायण पाठक को लाइन अटैच कर दिया गया है |
प्रतिनिधि मंडल में गये प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा लाठी चार्ज के बाद मंत्री बयान दे कर माहौल को खराब कर रहे हैं मंत्री के रूप में राज्यपाल के समक्ष अमर अग्रवाल ने इश्वर की शपथ ले कर कहा था कि बिना रागद्वेष के काम करूँगा किन्तु ठीक इस शपथ के विपरीत वो काम कर रहे हैं जिसकी लिखित शिकायत राज्यपाल से प्रमाण के साथ की जायेगी |
प्रतिनिधि मंडल में अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, नरेंद्र बोलर अभय नारायण राय, शेख नजरुद्दीन, शिधान्शु मिश्रा, स्वप्निल शुक्ला, तैय्यब हुसैन, अरविन्द शुक्ला आदि उपस्थित थे |

Back to top button
close