राजनीति

भूपेश सरकार के खिलाफ BJP का हल्लाबोल! पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, अमर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी ने संभाली अलग-अलग जिलों में कमान…रमन ने कहा – सरकार को जनता ने 6 माह में रिजेक्ट कर दिया, चारों ओर अंधेरा है….झूठे वायदों की कलई अब खुल चुकी

राज्य में कांग्रेस की सरकार बने 6 माह होने के बाद भी अभी तक चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किए जाने के आरोप में भूपेश सरकार के खिलाफ आज बीजेपी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे है | बीजेपी के नेता कार्यकर्ता आज अपने अपने जिलों में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है |

राजधानी में प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान में ये एक ऐसी सरकार है जो बहुत ही कम समय में अलोकप्रिय हो गई है, जनता ने 6 महीने में ही कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है, इसके साथ ही पूर्व सीएम ने बिजली कटौती पर नारा लगाते हुए कहा कि चारों ओर अंधेरा है-पहरेदार लुटेरा है, वही रमन सिंह ने आगे सख्त लहजे में कहा कि आज तो हम सरकार को चेतावनी और चुनौती देने आये हैं. अभी भी वक्त है संभल जाओ |

वही नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक ने भी भूपवेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को 15 साल में मिली सत्ता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समझ नहीं पा रहे कि उन्हें क्या करना है क्या नहीं |

कांकेर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार का 6 माह से ज्यादा का समय हो चुका है और झूठे वादे कर कांग्रेस की सरकार बनी है,सरकार बनने के बाद कांग्रेस की सरकार कहीं पर भी जनता के आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो वादा की है उसे पूरा करें, नहीं तो आने वाली समय में जनता जिस तरह से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाया था, आने वालो में भी सिखा सकती है |

बता दें कि प्रदेश बीजेपी आज भूपेश सरकार के खिलाफ किसान कर्ज माफ, शराबबंदी, बिजली कटौती, समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रहे है | रमन सिंह ने जहा रायपुर में कमान संभाला था वही बिलासपुर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आंदोलन की अगुवाई की | पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, रजनीश सिंह, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी समेत अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला |

Back to top button
close