देश - विदेश
Trending

6 मौत ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत की डरावने आंकड़े, पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम…प्रदेश में आज भी 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, देर रात तक बढ़ सकता है आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ अब मौत के डरावने आंकड़े सामने आने लगे हैं । मृतकों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, आज 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई, एम्स प्रबंधन ने आज तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि की है, वहीँ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत मेकाहारा में हुआ है |

छत्तीसगढ़ में आज अभी तक कोरोना का आंकड़ा 100 के करीब जाता दिख रहा है । अब तक राजधानी में 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं । वहीं दुर्ग में 40 से ज्यादा मरीजों की अब तक पहचान हुई है । देर रात तक आंकड़ा बढ़ने की सम्भावना है |

पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत से हड़कंप मचा है, मृतकों में तीन एम्स और तीन मेकाहारा में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक रायपुर के सड्डू, मंगलबाजार, कृष्णा नगर, नयापारा, रामकुंड के रहने वाले संक्रमितों की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा नगर निवासी दस साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित हो गई थी, जिसे 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया | इसी तरह से इदगाहभाटा निवासी वकील व कांग्रेस नेता है, जो कोरोना से पहले अन्य बीमारी से पीड़ित थे, साथ ही उसका ह्द्य का आकार बढ़ गया था, एम्स में 18 जुलाई को भर्ती किया था, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था | वहीँ रामकुंड निवासी 52 वर्षीय महिला में कोरोना लक्षण दिखने के बाद 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, 23 को इलाज के दौरान मौत हुई, मौत के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ये महिला भी पहले अन्य बीमारी की शिकार थी |

बता दें कि प्रदेश में अब तक 39 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके हैं, जिसमें सिर्फ कोरोना संक्रमण से मरने वालों कीं संख्या -11 है और कोरोना के साथ अन्य बीमारी के साथ 28 लोगों मौत हो चुकी है । वहीं प्रदेभर में कोरोना के कुल 6819 मरीजों की पुष्टि हुई है । इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं । वहीं, 2216 मरीजों का उपचार जारी है । इसकी राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर ने पुष्टि की है |

Back to top button
close