देश - विदेश

2 जुलाई तक छत्तीसगढ़ समेत इन 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….सतर्क रहने की दी गई चेतावनी

मानसून देर से ही सही लेकिन झमाझम बारिश के साथ दस्तक दे दी है | मुंबई के कई इलाकों में कल देर रात से ही भारी बारिश हो रही है | मौसम विभाग के माने तो मानसून देश के दक्षिणी, सेंट्रल और पूर्वी हिस्सों में पहुंच चुका है और अब यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है, जो दिल्ली से होते हुए पूरे देश में बारिश की बादल छाने की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है |

मौसम विभाग ने 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है, विभाग ने इन राज्यों को सतर्क रहने के को कहा है |

मौसम विभाग के अनुसार मानसून देश के दक्षिणी, सेंट्रल और पूर्वी हिस्सों में पहुंच चुका है और अब यह उत्तर की तरफ बढ़ रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि 1 जुलाई को मानसून दिल्ली पहुंच सकता है और 15 जुलाई तक इसके पूरे देश में छा जाने की उम्मीद है. आंकड़ों के तहत इसके 86.3 mm रहने की उम्मीद है, जबकि सामान्य तौर पर यह 135.6 mm रहती है |

बता दें कि इस बार मानसून देरी से दस्तक दे रही है, 6 जून को केरल में दस्तक देने के बाद कहा जा रहा था कि मानसून छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई तक दस्तक दे सकती है, लेकिन कल देर रात से मुंबई में हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है | अभी 28 जून तक देश में सिर्फ 35 फीसदी तक कम बारिश हुई है |

अधिकांश ग्रामीण भारत चार महीने के मानसून के मौसम पर निर्भर करता है, जिसमें वार्षिक वर्षा का 75 प्रतिशत हिस्सा होता है. एक अच्छे मानसून का अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि कृषि भारत की जीडीपी में प्रमुख योगदानकर्ता है |

Back to top button
close