राजनीति

हरेली पर अजीत जोगी के बंगले में लगा “खास पोस्टर”, अजय चन्द्राकर ने भी ट्वीट कर कसा तंज….जानिए विपक्ष ने CM भूपेश बघेल के बारे में लिखी है क्या बात

छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुखिया एक तरफ धूमधाम से हरेली त्यौहार के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, तो दूसरी तरफ विपक्ष ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है |

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सुप्रीमो अजीत जोगी की पार्टी ने हरेली पर्व पर एक पोस्टर जारी किया है, इस पोस्टर में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम ठगेस बघेल बताया गया है. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया गया है, वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने हरेली की छुट्टी और गौठान पे खर्च को लेकर सवाल खड़ा किया है |
दरअसल, हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशभर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है | छत्तीसगढ़ के इस लोकपर्व पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस पोस्टर पर कांग्रेस सरकार के वायदे को लिखकर बताया गया है कि उनकी पार्टी ने जो वायदे किये थे, उनको पूरा नहीं किया गया है, इस नये पोस्टर वार के बाद सूबे की राजनीति गरमाने के पूरे आसार हैं |

अजय चंद्राकर ने कहा है कि सरकारी तौर पर हरेली मना रहे हैं तो बच्चों को क्या गेड़ी भी वितरित की जायेगी और उसका खर्च किस मद से आयेगा, और भी छत्तीसगढ़ के त्योहार पोरा,  तीजा, कमरछठ और बहुला चौथ त्योहार के बारे में क्या कार्ययोजना है । इन त्योहारों में लगने वाले  समानों को भी लोगों को उपलब्ध करायेंगे क्या ?

Back to top button
close