राजनीति


हनी ट्रैप पर प्रदेश में गरमाई सियासत, CM भूपेश बोले, MP पुलिस से इनपुट्स मिलेंगे, तो करेंगे कार्रवाई….PCC चीफ बोले, BJP के कारण छत्तीसगढ़ की हो रही बदनामी…15 साल भाजपा शराब और शबाब के नशे में डूबी रही

हनी ट्रैप मामले को लेकर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मीडिया के जरिए ये जानकारी मिली है, मध्यप्रदेश पुलिस इसकी जांच कर रही है, यदि वो इसकी जानकारी हमसे शेयर करती है और वहां से कोई कार्रवाई होती है, तो छत्तीसगढ़ में भी उन पर कार्रवाई करने पर विचार करेंगे | मुख्यमंत्री ने इस बयान से साफ कर दिया है कि यदि छत्तीसगढ़ हनीट्रैप के तार जुड़ रहे है और पूर्व मंत्री, नेता और अफसरों के नाम सामने आते हैं, तो उनपर कार्रवाई होगी, लेकिन कब मध्यप्रदेश पुलिस और एसआईटी की टीम इस मामले में और खुलासा करती है |

छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही, पुरे 15 साल बीजेपी अपने शराब और शबाब पर ही डूबे रही, जिसका खामयाजा अब छत्तीसगढ़ को बदनामी से भुगतना पड़ रहा है ।

बता दें कि मध्यप्रदेश में चल रहे हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले का तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़े होने की खबर आई है । एक दिन पहले ब्यूरोक्रेसी, राजनीती, मीडिया सभी के जुबान में सिर्फ एक ही सवाल दिखाई दे रहा था, इस मामले में किसका किसका नाम आ रहा है | इसके बाद से प्रदेश में सियासत गरमा गई है । मंगलवार को मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उनपर कार्रवाई की जाएगी । अगर मध्यप्रदेश की पुलिस जांच के सिलसिले में यहां आती है तो उसे पूरा सहयोग किया जाएगा। वहीँ मंत्री चौबे ने कहा कि इस मामले में सरकार एसआइटी का भी गठन कर सकती है । इसके बाद मामले से जुड़े नेता, अफसर सख्ते में आ गए थे |

Back to top button
close