देश - विदेश

सदन में विपक्ष ने उठाया स्वाइन फ्लू से मौत का मुद्दा….स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रोकथाम के लिए बनाया है कॉम्बैट टीम…मितानिनों के भी ली जाएगी सहायता….अजित जोगी ने 90 विधायकों को वैक्सीन लगाने की मांग

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत को लेकर आज सदन में विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाई गई इस मुद्दे को संवेदनशील मुद्दा बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा स्वाइन फ्लू बीमारी की रोकथाम के लिए कॉम्बैट टीम का गठन किया गया है |

वही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि इस संक्रमण बीमारी से रोकथाम के लिए प्रदेश के अस्पतालों में सुविधा है | लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के रोकथाम के कॉम्बैट टीम गठित की गई है |

वही पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने स्वाइन फ्लू को गंभीर बीमारी बताते हुए मंत्री सिंह देव से सभी 90 विधायकों को वैक्सीन लगाने की बात कही, अजित जोगी ने कहा कि मेरे बेटे को भी स्वाइन फ्लू हुआ था | एक स्टेज तक इसका इलाज किया जा सकता है उसके बाद मुश्किल है |

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछ कि क्या राज्य सरकार द्वारा कोई इस तरह की योजना शुरू की जाएगी जिससे शासकीय खर्चों में सबको वैक्सीन लगाई जाएगी |

इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित इलाकों में मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी | इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि स्वाइन फ्लू की के दवा वितरण करने और लोगो को जागरूक करने के लिए मितानिनों की सहायता लिया जाएगा |

Back to top button
close