मोतीलाल वोरा हो सकते है कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष….नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक संभालेंगे कांग्रेस की कमान

राहुल गांधी के कांग्रेस पद से इस्तीफा देने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के अंतिरम अध्यक्ष का पद मोतीलाल वोरा संभाल सकते हैं, हालंकि अभी पार्टी की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की औपचारिक एलान नहीं किया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें काँग्रेस की कमान मिल सकती है |

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है | ऐसे में बताया जा रहा कि कांग्रेस पार्टी का सबसे वरिष्ठतम व्यक्ति अंतरिम अध्यक्ष की भूमिका निभा सकता है. मोतीलाल वोरा कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं |

मोतीलाल वोरा कांग्रेस के दिग्गज नेता होने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके है | वे 2014 से राज्यसभा के सदस्य हैं, वोरा पहली बार 1988 में राज्यसभा के सदस्य बने थे. इसके अलावा वह कुछ समय के लिए 1985-1988-1989 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं |

भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके वोरा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और सिविल एविएशन मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं. वोरा 16 मई 1993 से लेकर 3 मई 1996 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं |

Back to top button
close