देश - विदेश

मशहूर सिंगर मोहम्‍मद अजीज का 64 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन…..”गुईया रे ये गुईया” जैसे कई छत्तीसगढ़ी एलबमों व फिल्मों में दे चुके है आवाज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी उम्र 64 साल थी, वो कोलकाता से शो करके वापस मुंबई लौट रहे थे उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई |

जॉनी ल‍िवर के भाई ज‍िम्‍मी मोज‍िज ने फेसबुक पर इस दुखद घटना को शयेर क‍िया, जिम्‍मी ने बताया क‍ि सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था, मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई, कैब में बैठने के बाद उन्‍होंने ड्राइवर को बोला ”मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं.” इसके बाद उन्‍हें हार्ट अटैक आया. उन्हें नानावटी अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्हें मृत घोष‍ित कर द‍िया |

बता दें कि मोहम्‍मद अजीज 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट गीत गा चुके हैं. उनके हिट गानों में ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ (1989), ‘तेरी बेवफाई का शिकवा करुं तो’ (राम अवतार, 1988), ‘आजकल याद और कुछ रहता नहीं’ (नगीना 1986) और ‘ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा’ (स्वर्ग, 1990) जैसे गाने शामिल हैं | मर्द फिल्म के गाने के बाद वे रातों रत सुपर स्टार बन गए |

गुईया रे ये गुईया रे

मो. अजीज ने हिंदी फिल्मों के अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों व एल्बमों में कई बेहतरीन सुपरहिट गीत गाया है, गुईया रे ये गुईया, तै मोला जहर देदे, जैसे कई बेहतरीन गीत उन्होंने गाया है |

Back to top button
close