देश - विदेश

अब फिल्मों में धूम मचाएंगे ये IAS अफसर, पसंद है कॉमेडी

आईएएस अध‍िकारी हमेशा जन समस्‍याओं को सुलझाते या कानून व्‍यवस्‍था बनाते दिखते हैं, लेकिन एक आईएएस अफसर ऐसा भी है, जो इन सब कामों के साथ-साथ अपने एक्‍ट‍िंग के शौक को भी पूरा कर रहा है, इस आईएएस का नाम है अनिरूद्ध कुमार, फिलहाल वे ब‍िहार के खगड़िया जिले के डीएम हैं

जल्‍द ही अनिरूद्ध भोजपुरी फिल्‍मों में फिर धमाल मचाएंगे. वे भोजपुरी फिल्म “वायरस” में एक अहम रोल में हैं, इस फिल्‍म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है, 6 साल पहले भी अनिरुद्ध एक फिल्‍म में काम कर चुके हैं

अनिरुद्ध शुरू में गांवों में थ‍िएटर किया करते थे. वे 8 साल की उम्र से अभ‍िनय कर रहे हैं, वे अपने इस हुनर को बरकरार रखना चाहते हैं. अनिरूद्ध 2020 में रिटायर हो रहे हैं, इसके बाद वे पूरी तरह से फिल्‍मों में काम करेंगे । उन्‍हें कॉमेडी फिल्‍में करना पसंद है. अनिरुद्ध को 2012 के दिसंबर माह में पहली बार एक भोजपुरी फिल्म ‘मुंबइया लड़की, देसी बबुआ’ से फिल्मों में ब्रेक मिला था

खगड़िया के डीएम होने से पहले वे बि‍हार सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग में अपर सचिव थे, वे 1984 में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रशासनिक सेवा में आए थे, बाद में उन्‍हें आईएएस के रूप में प्रमोट कर खगड़िया का डीएम बनाया गया

अनिरुद्ध कुमार ने जीवन में काफी संघर्ष किया है. वे जहानाबाद के रतनी फरीदपुर के धानाडीरा गांव में जन्‍मे थे. उनकी प्राइमरी व मिडिल शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई. अनिरुद्ध ने 1982 में बीपीएससी की पहली बार परीक्षा दी. जिसमें सफल होने के बाद उन्‍हें रजिस्ट्रार का पद मिला, लेकिन उन्होंने दूसरी बार परीक्षा भी दी और 1983 बैच में डिप्टी कलेक्टर चुन लिये गए, जनवरी 2016 में उनको आइएएस के रूप में प्रोमोट किया गया

अब अनिरुद्ध फिल्‍म “वायरस” में दिखेंगे. इसमें उनका सिलेक्‍शन ऑडिशन के बाद हुआ है, इसका निर्देशन अंगद ओझा ने किया है, फिल्म में उन्‍हें लड़के के पिता व मुखिया का किरदार मिला है, यह मुखिया पंचायत में तो शेर बना रहता है, लेकिन पत्नी के सामने डर जाता है

फिल्म की शूटिंग तो वैसे सात महीने चली, लेकिन काम की व्यस्तता को देखते हुए उनके पार्ट की शूटिंग सात दिन में पूरी कर ली गयी

वायरस दो भाषाओं में बनाया जा रहा है. ये भोजपुरी के अलावा तेलुगु में भी आएगी, इसमें मुख्‍य भूमिका में सिंगर आशी तिवारी हैं

आशी के साथ फिल्म में अभिनेत्री के रूप में सनी सिंह दिखाई देंगी, जिन्होंने भोजपुरी में दर्जनों फिल्में किया है, वे भोजपुरिया सनी लियोनी के नाम से भी प्रसिद्ध हैं

रीजनल सिनेमा में “वायरस” को एक प्रयोग के तौर पर भी देख सकते हैं, भोजपुरी सिनेमा में संभवत: ऐसा पहली बार होगा जब कोई फिल्म दक्षिण की भाषा में भी एक साथ रिलीज होगी ।


फिल्म के जरिए आशी तिवारी बतौर अभिनेता लॉन्च हो रहे हैं

Back to top button
close