राजनीति

भूपेश ने स्वीकारी कैलाश मुरारका से होटल में मुलाकात की बात, बोले – मिनट भर के लिए हुई मुलाकात, मुलाकात तो सौदान सिंह और रमन सिंह से भी होती है…सरकार और उनके अफसर सीडी के कारोबार में लिप्त, अदालत में करेंगे सिद्ध…PCC चीफ ने लगाईं सवालों की झड़ी

एक दिन पहले जेल से रिहाई के बाद आज पीसीसी भूपेश बघेल भाजपा पर जमकर बरसे | पत्रवार्ता में रमन सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेश ने कहा कि भाजपा हर जगह दलदल फैला रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि दलदल में ही कमल खिलता है | उन्होंने कहा कि सरकार और उनके अधिकारी सीडी के कारोबार में लिप्त रहे हैं, हम इसे अदालत में सिद्ध करेंगे।
बघेल ने कहा कि

भाजपा अध्यक्ष को बताना होगा कि शिकायत करने वाले प्रकाश बजाज को धमकी देने वाले व उनके आका का खुलासा क्यों नहीं किया? रिंकू खनूजा की मौत की जांच क्यों नहीं, इस मामले में लीपापोती क्यों । बघेल ने कहा कि कैलाश मुरारका के पास 10 सीडी और होने की बात की जांच क्यों नहीं की गई। इन सवालों का जवाब सरकार को देना चाहिए।

बघेल ने कहा कि

भाजपा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को दलदल में बदल दिया है। सीडी कांड सरकार और उनके अधिकारियों का खेल है जिसका जल्द खुलासा वे कोर्ट में करेंगे। इस बार जनता भाजपा को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकेगी। सरकार को बताना होगा कि प्रकाश बजाज का आका कौन है। पत्रकार विनोद वर्मा ने प्रकाश बजाज को धमकी नहीं दी है तो वह कौन है जिसने प्रकाश बजाज को धमकी दी है। झूठी कहानी बनाकर एफ आई आर दर्ज करवाया गया।सीबीआई ने उसे नहीं पकड़ा जिसमें प्रकाश बजाज को फोन किया । छत्तीसगढ़ पुलिस की केस डायरी कहां है जिसके आधार पर पत्रकार विनोद वर्मा को दिल्ली से तत्काल गिरफ्तार किया गया। रिंकू खनूजा की हत्या की जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की, कैलाश मुरारका 10 और सीडी होने की बात करें तो इसकी जांच सीबीआई ने क्यों नहीं की?

भूपेश ने अंतागढ़ और झीरम हमले का मसला उठाते हुए कहा कि

 

अंतागढ़ सीडी मामले में अजीत जोगी और अमित जोगी संलिप्त थे तो उनकी जांच क्यों नहीं हुई । सुकमा के दरभा हमले में जांच क्यों नही हुई । अंतागढ़ टेपकांड की जाँच नहीं हुई | भूपेश ने सीबीआई पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने सीडी बनवाई, जिन्होंने दिखाया उनसे क्यों पूछताछ नहीं कर रही है सीबीआई ।


बघेल ने कहा कि

सीएम हाउस के एक अधिकारी की गतिविधियों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वे मुम्बई क्यों गए थे, इसकी जांच होनी चाहिए। जबकि विधानसभा में इसकी घोषणा की गई थी, सीबीआई की जांच में सरकार का दबाव था, जो अपराधी हैं जिन्होंने सीडी बनाई जिन्होंने ब्लैकमेल किया उन्हें सीबीआई ने गवाह बना दिया, रविवार को फ़ोन पर पेशी की जानकारी दी गई |

थूक के चाटने के बयान पर भूपेश ने कहा कि

कुछ नही हुआ तो बीजेपी निम्न स्तर की भाषा का प्रयोग कर रही है. इस घटना की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है,
10 और सीडी होने के मोरारका के बयान की जांच क्यों नही ? सीडी के सारे कृत्य भाजपा ने किया है  |

पत्रवार्ता में भूपेश ने स्वीकार किया कि

कैलाश मुरारका से होटल में उनकी मुलाक़ात  हुई थी, भूपेश ने बताया कि मुलाकात महज1 मिनट की रही होगी, वो भी  होटल के रिसेप्शन में हुई थी | मुलाकात तो कई जगहों पर कई लोगों से हो जाती है, कई पार्टी में सौदान सिंह और रमन सिंह से भी मुलाकात हुई |

Back to top button
close