चुनाव

भाजपा का “संकल्प पत्र” अब दीवाली के बाद होगा जारी, “कमल दीवाली” कार्यक्रम के चलते बदला कार्यक्रम, PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान जारी होने की संभावना

भाजपा का कल जारी होने वाला संकल्प पत्र अब दीपावली के बाद जारी होगा, भाजपा पहले संकल्प पत्र अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कल रविवार को जारी करने जा रही थी, लेकिन कल 4 नवम्बर से बीजेपी की पूरे प्रदेश में शुरू होने वाले कमल दीवाली कार्यक्रम के कारण संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है, अब भाजपा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान  9 या 10 नवंबर को अपने संकल्प पत्र को जारी कर सकती है |

भाजपा के मीडिया विभाग प्रभारी नलनेश ठोकने ने बताया कि भाजपा के कल से शुरू होने वाले कमल दीवाली के खास आयोजन को देखते हुए संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है, बता दें कि कल से भाजपा पूरे प्रदेश में कमल दिवाली मनाएगी,इस कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने घरों में रंगोली बनायेंगे और भाजपा का दीप जलाएंगे | भाजपा के तरफ से जारी होने वाले संकल्प पत्र को लेकर इस बार प्रदेश की जनता टकटकी लगाए देख रही है, भाजपा के संकल्प पत्र के आने के बाद ही भाजपा के पांच साल का विजन समझ में आएगा |

Back to top button
close