देश - विदेश

नान घोटाला मामला : EOW के ऑफिस पहुंचे निलंबित IPS मुकेश गुप्ता… अधिकारियों के सवालों का देंगे जवाब….भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

प्रदेश के चर्चित नान घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू के नोटिस का जवाब देने के लिए निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंच चुके है, वही इस मामले में मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर ने कल अपना बयान दर्ज किया था | बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू अब से कुछ देर बाद निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता के बयान दर्ज करेंगे | वही परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है |

मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को अवैध तरीके से फोन टेपिंग के मामले में जवाब देने के लिए 23 को पेश होने नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण तिथि को आगे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया था |

बता दें के प्रदेश में नए सरकार बनने के बाद नान घोटाले मामले के कथित आरोपी अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर नान मामले के नए सिरे से जांच करने की मांग किया था | जिसके बाद सीएम भूपेश ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नाना घोटाले मामले के जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया था |

ये है मामला
12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

Back to top button
close