देश - विदेश

जोगी के गढ़ में भूपेश का बड़ा ऐलान!…अभी मरवाही-पेंड्रा पृथक जिला संगठन, मेरे कार्यकाल में ही बनेगा जिला….जोगी की पार्टी से नेताओं की कांग्रेस वापसी पर भूपेश ने कहा – सुबह के भूले शाम को लौटे

जनता कांग्रेस जोगी के पांच नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोगी के गढ़ मरवाही में अजित जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता मरवाही के कोटमी में जोगी की सभा में उनकी पार्टी में गए थे और आज मरवाही के लोहरी में कांग्रेस में वापस आए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही के लोहारी गांव में आयोजित किसान सम्मेलन और सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेंड्रा मरवाही कांग्रेस का संगठन जिला घोषित किया जाता है, पेंड्रा मरवाही राजस्व जिला मेरे कार्यकाल में बनेगा, जल्द कार्यवाही शुरु होगी। आप लोग आश्वस्त करिए कि पेंड्रा मरवाही के लोग आपस में जिला के लिए झगडेंगे नही |

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोटमी में कहा था 10 दिन में कर्जा माफ करेंगे, उनके दिल्ली पहुंचने के पहले 2 घंटे के भीतर कर्ज माफ करने का निर्णय लिया गया।

वही जनता कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के कांग्रेस में वापसी पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सुबह के भूले शाम को वापस लौटे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अजित जोगी पर तंज कस्ते हुए कहा कि जोगी कांग्रेस में शामिल होने वाले ये नेता मरवाही के मरवाही के कोटमी में जोगी की सभा में उनकी पार्टी में गए थे और आज मरवाही के लोहरी में कांग्रेस में वापस आए हैं |

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके के खातों में 15 लाख रुपए जमा करने का वादा किया था, न पैसे आये और न ही अच्छे दिन आए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जंगल में उपजने वाली सारी फसल खरीदने का निर्णय हमने लिया है।

वही आज मरवाही के सभा स्थल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष जोगी कांग्रेस के पांच दिग्गज नेता बिलासपुर से बृजेश साहू, बिल्हा से सियाराम कौशिक, तखतपुर से संतोष कौशिक, मुंगेली से चंद्रभान बारमते और भाटापारा से चैताराम साहू कांग्रेस में शामिल हुए |

Back to top button
close