देश - विदेश

केरोसिन के कोटा घटाने से राज्य सरकार नाराज….सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखकर कही ये बात….

छत्तीसगढ़ में केरोसिन आवंटन कोटे को कम किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने राज्य में केरोसिन के कोटे को 1.58 लाख लीटर बढ़ाने की मांग की है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्र में कहा है कि हमारा राज्य 1.35 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला है,वितरकों की संख्या कम है,ग्रामीण अंचल में निवासरत नागरिक कई किलोमीटर की यात्रा कर के रिफिल सिलिण्डर हासिल करे, यह बेहद जटिल है,घर पहुँच सेवा भी विश्वसनीय नही है | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत दूसरी बार सिलेंडर नहीं रीफिल कराए जाने की समस्या का भी चिट्ठी में उल्लेख किया है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में केरोसिन के कोटे को घटा दिया है, पहले राज्य को केंद्र सरकार से 1.72 लाख लीटर मिलता था अब इससे घटाकर 1.15 लाख लीटर कर दिया गया है। केंद्र सरकार की इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री ने केरोसिन का कोटा 1.58 लाख लीटर बढ़ाने की मांग की है |

Back to top button
close