चुनाव

इधर बिलासपुर में PM मोदी नक्सलवाद ख़त्म करने को लेकर भर रहे थे हुंकार, उधर उसी वक्त बीजापुर में नक्सली करने लगे अंधाधुंध फायरिंग!…2 घंटे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो कोबरा जवान घायल

छत्तीसगढ़ में आज एकतरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में नक्सलवाद ख़त्म करने को लेकर बिलासपुर में हुंकार भर रहे थे, बड़े-बड़े दावे कार रहे थे, वहीँ दूसरी तरफ उसी वक्त बीजापुर स्थित पमेद में नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, अभी भी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें दो कोबरा जवान घायल हुए हैं |
चुनाव में नक्सलियों की धमकी के बाद भी भारी संख्या में लोगों ने वोट डालने लोगों कि भीड़ नजर आ रही है | इस पर नक्सलियों ने नाराजगी जताते हुए आज सुरक्षाबलों पर हमला किया । इस हमले में दो कोबरा जवान घायल हो गया है । सीआरपीएफ और कोबरा जवानों की नक्सलियो के साथ मुठभेड़ जारी है । एक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल की हालत गम्भीर । मतदान के दौरान सुरक्षाबलों के ऊपर नक्सलियों का हमला एकबार फिर सुरक्षा में भारी चूक को सामने लाता है | प्रदेश सर्कार के दावों की पोल सुल्ती नजर आ रही है |

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण की बस्तर और राजनांदगांव के 18 सीटों पर मतदान जारी है, दोपहर एक बजे तक तक़रीबन 25% वोटिंग दर्ज की गई | पहले चरण में जिन 18 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं, पहले चरण की 18 सीटों के लिए 192 प्रत्याशी मैदान में हैं, पहले चरण में कुल 31 लाख 80 हजार 14 मतदाता हैं, इस चरण में कुल मतदाताओं में से 16 लाख 22 हजार 492 महिला, 15 लाख 57 हजार 435 पुरुष तथा 87 तृतीय लिंग मतदाता हैं, पहले चरण के चुनाव के लिए कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4 हजार 336 है, इसमें बस्तर संभाग में 1190 और राजनांदगांव में 221 मतदान केन्द्र हैं. राजनांदगांव में संवेदनशील मतदान केन्दों की संख्या 256 है, राजतीनिक रूप से संवेदनशील बूथों की संख्या 396 बताई जा रही है |

Back to top button
close