चुनाव

छत्तीसगढ़ में 4 लाख 60 हजार 394 युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट…..इस बार युवा तय करेंगे हार-जीत

लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है | देश में चुनाव जहां सात चरणों में होगी, वही छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर मतदान तीन चरण में होगी | छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में इस बार 18 से 19 वर्ष की आयु के 4 लाख 60 हजार 394 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे |

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले जारी की गई मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में कुल 1,89,16,285 मतदाता है, जिनमें 94,77,113 पुरूष व 94,38,463 महिला मतदाता है। इनमें से तृतीय लिंग 709 है। प्रदेश में कुल 15,758 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं। वही राज्य में इपिक कार्ड का प्रतिशत 99.81 है | वही प्रदेश में इस बार 18 से 19 वर्ष की आयु के 4 लाख 60 हजार 394 युवा मतदाता है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे |

चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू ने बताया कि प्रदेश में कुल 23,727 मतदान केन्द्र है। जिनमें 19,284 ग्रामीण क्षेत्र में व 4,443 शहरी क्षेत्र में है। प्रदेश के 23,727 मतदान केन्द्रों में 5,625 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा निर्वाचन में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 21,424 थी।

बता दें कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में से बीजेपी 10 सीट जीतती आ रही है, वही कांग्रेस को 1 ही सीट मिलते आ रही है | लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले बहुमत से देखना होगा की बीजेपी अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रहेगी या कांग्रेस वापसी करेगी |

Back to top button
close