मीडिया

प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव : रेलवे के सीनियर पीआरओ कूद गए चुनाव प्रचार में

बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव पर अधिकारियों, नेताओं सबकी दिलचस्पी तो जाहिर है पर अब कुछ लोग इससे भी आगे बढ़ गए हैं । अब प्रत्याशियों के समर्थन में अधिकारी चुनाव प्रचार भी करने लगे हैं ।

ताजा मामला रेलवे से जुड़े अधिकारी का सामने आया है। रेलवे के सीनियर पीआरओ ने WhatsApp पर अपने करीबी पत्रकारों  से एक प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर डाली । जैसे ही यह मैसेज लोगों तक गया, वायरल हो गया ।अब दूसरा खेमा इसे प्रेस क्लब की राजनीति में अनावश्यक दखल मानकर उच्चस्तरीय शिकायत कर रहा है । रेलवे के अन्य अधिकारियों का मानना है कि किसी व्यक्ति विशेष के लिए वोट मांगना सही नहीं है ।अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित जानकारी देने के दायित्व से आगे नहीं बढ़ना चाहिए । सभी पत्रकारों को एक दृष्टि से देखना चाहिए ।यदि अधिकारी इस तरह की राजनीति में शामिल होंगे तो यह खेमेबाजी विभाग को ही भारी पड़ जाएगी। ऐसा नहीं है कि अन्य अधिकारी और राज नेता इस चुनाव में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं । वह भीतर ही भीतर समर्थन और विरोध भी कर रहे हैं ,पर जाहिर तौर पर अपील का यह पहला मामला है। ज्ञात हो कि प्रेस क्लब में 300 सदस्य हैं । इनमें केंद्रीय और राज्य शासन के जनसंपर्क अधिकारियों को मानद सदस्यता दी गई है इस नाते वे वोट भी करते हैं। अब जब वोट तक पहुंच ही गए हैं तो प्रचार भी स्वाभाविक है। 13 मई को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। एक तरफ तिलकराज सलूजा है तो दूसरी ओर कमल दुबे नतीजे उसी दिन शाम तक मिल जाएंगे ।

Back to top button
close