द बाबूस न्यूज़

देखिए वीडियो : जब कलेक्टर अवनीश खुद चलाने लगे मोबाईल बाइक एम्बुलेंस, कुछ दूर चलाकर लिया ट्रायल….कलेक्टर को मोबाईल एम्बुलेंस चलाते देख ग्रामीण रह गए हैरान, अब मरीजों को जल्दी पहुंचाया जा सकेगा अस्पताल

कवर्धा जिले की कमान संभल रहे कलेक्टर अवनीश शरण अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, आज एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के लिए अवनीश सुर्खियां में हैं | एक दिन पहले कवर्धा के ग्राम दलदली प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में कलेक्टर अवनीश शरण ने निशुल्क मोबाइल एम्बुलेंस सेवा की शुभारंभ की | इस दौरान अवनीश ने खुद मोबाइल एम्बुलेंस का ट्रायल लिया |

बता दें कि ग्रामीण इलाकों में समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | ग्रामीणों को आपातकाल स्थिति में इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण ने निशुल्क मोबाइल एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई | इस दौरान कलेक्टर ने मोबाइल एम्बुलेंस भी चलाया |

मोबाइल एम्बुलेंस की मदद से मरीज को आपातकाल समय में अस्पताल पहुंचाया जाएगा, ये सेवा गर्भवती महिलाओं के साथ ही साथ दुर्घटना में घायल मरीजों को, आग में झुलसे गंभीर मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

बता दें कि जिन क्षेत्रों  में 108 या फिर 102 वैन नहीं पहुंच पाते है, ऐसे इलाकों के लिए मोबाइल एम्बुलेंस ग्रामीणों के लिए वरदान से कम नहीं है | इस सेवा का लाभ खासकर के गर्भवती महिलाओं को मिलेगा | मोबाइल एम्बुलेंस की सेवा लेने के लिए एम्बुलेंस में मोबाइल नम्बर दी गई है |

 

Back to top button
close