देश - विदेश

GWMR की हैरान करने वाला खुलासा….करोड़पति बनते ही भारत छोड़ रहे हैं लोग….अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया बना नया ठिकाना….ये है बड़ी वजह

अफरासिया बैंक और अनुसंधान फर्म न्यू वर्ल्ड वेल्थ की ओर से कराए गए एक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू में हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है, देश के बहुत सारे धनी व्यक्ति देश छोड़कर जा रहे है |

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल करीब 5000 करोड़पति और अच्छी-संपत्ति रखने वाले शख्स (HNWIS) ने देश को छोड़ दिया, जोकि पूरे भारत में एचएनडब्ल्यूआईएस वाले लोगों का 2 फीसदी है, वर्ष 2018 में भारत छोड़कर जाने वाले करोड़पतियों की संख्या ब्रिटेन से कहीं ज्यादा रही |

देश छोड़कर जाने वालों में रूस दूसरे स्थान पर है और भारत से आगे है पलायन करने वाले करोड़पति लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह की सूची में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है |

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में असामनता तेजी से बढ़ रही है, देश में कुल संपत्ति के आधे के मालिक करोड़पतियों यानी अच्छी-संपत्ति रखने वालों के पास है, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भी एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है |

Back to top button
close