राजनीति
Trending
CG निष्कासन ब्रेकिंग : कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद को किया पार्टी से निष्कासित…जानिए क्या है वजह
कांकेर के पंखाजूर में बीजेपी नेता के हत्या मामले में कांग्रेस ने भी बड़ी कार्रवाई की है, पार्टी ने नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और सोमेन्द्र मंडल कांग्रेस पार्टी से जु़ड़े हुए हैं इसलिए दोनों को अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के चलते प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने आदेश जारी कर कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आने वाले 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। आरोप है कि दोनों बीजेपी नेता की हत्या में शामिल थे जिसके चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।