चुनाव

फ़्लैशबैक : NOTA बना कांग्रेस-भाजपा के लिए विलेन!….छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में खेल बिगाड़ता है नोटा…कई सीटों में नोटा मतों की संख्या जीत के अंतर से अधिक

छत्तीसगढ़ 2013 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के लिए कई सीटों में नोटा यानी “नन ऑफ द अबव” विलेन साबित हुआ है । 2013 के चुनावों में कई सीटें ऐसी थीं, जहां हार का अंतर नोटा में पड़े वोट्स से भी कम था, तो कई सीटों पर 8 से 10 फीसदी लोगों ने नोटा का बटन दबाया था, खास बात यह रही कि नोटा के चलते कांग्रेस और बीजेपी को इन सीटों पर दूसरे नंबर रही ।  इनमें अधिकांश सीटें ऐसी है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं, प्रदेश के ऐसे सीटों में ही प्रदेश सबसे अधिक नोटा एक इस्तेमाल किया जा रहा है |

प्रदेश में आगामी होने वाले चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए इस क्षेत्रों में नोटा में पढ़ने वाले मतों को अपने मत में बदलना काफी चुनौतीपूर्ण है, नोटा में पड़ने वाले वोटों को जिस भी राजनीतिक पार्टी को अपनी झोली में डालने में कामयाबी मिलेगी, वो राजनीतिक दल इन सीटों में जीत का परचम लहराएंगे |

– दंतेवाड़ा विधानसभा में कुल 174963 मतदाता है, जिनमें से 9677 मतदाओं ने नोटा को चुना था | कांग्रेस के देवती कर्मा को 41417 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के भीमराम मंडावी को 35430 वोट मिला था | जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 5 .53 फीसदी था, जबकि 8.93 फीसदी मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाया था |

– पिछले विधानसभा चुनाव में नारायणपुर विधानसभा नोटा में बटन दबाने के मामले में तीसरे स्थान पर थी | यहां के 160323 मतदाताओं में से 6731 मतदाताओं ने नोटा को चुना था |  यहां से बीजेपी के केदार कश्यप को 54874 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के चन्दन सिंह कश्यप को 42074 मत मिला था, दोनों के बीच जीत का अंतर 11.38  फीसदी था |

– विधानसभा प्रेमनगर में कुल 194657 मतदाता है, जिनमें से 8517 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस और बीजेपी को मतदान किया था, जबकि 3.58 फीसदी यानि की 5731 मतदाताओं ने नोटा चुना था | कांग्रेस के खेलसाई सिंह को 77318 मत मिला था, बीजेपी के रेणुका सिंह को 58991 वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत के अंतर 11.45 फीसदी था |

– विधानसभा प्रतापपुर में कुल 190366 मतदाता है, जिनमें से 3.65 फीसदी यानी की 5814 मतदाताओं ने नोटा चुना था | बीजेपी के रामसेवक पैकरा को 66550 मत मिले थे, जबकि कांग्रेस के डॉ प्रेमसाई सिंह टेकाम को 58407 मत मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 5.11 फीसदी था |

– विधानसभा सामरी के 186219  मतदाताओं में से 3.94 फीसदी मतदाताओं ने किसी भी पार्टी के पक्ष में वोट न देते हुए नोटा को चुना था | इस क्षेत्र के 6118 मतदाताओं  ने नोटा चुना था | कांग्रेस के डॉ प्रीत राम को 82585 मत मिला था, जबकि बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा को 50762 मत मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 20.51 फीसदी था |

– विधानसभा कांकेर में कुल 159997 मतदाता हैं,जिनमें से 4.12 फीसदी यानि की 5208 मतदाताओं ने नोटा चुना था | कांग्रेस के शंकर ध्रुवा को 50586 मत मिला था,जबकि बीजेपी के संजय कोडोपी को 45961 मत मिला था |जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 3.66  फीसदी था,जबकि 4.12 फीसदी मतदाताओं ने नोटा चुना  था |

– विधानसभा केशकाल में कुल 170124 मतदाता हैं, जिनमें से 8381 मतदाताओं ने नोटा  चुना था | कांग्रेस के संतराम नेताम को 53867 मत मिला था, जबकि बीजेपी के सेवकराम नेताम को 45178 मत मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 6.13 था जबकि 5 .91 फीसदी मतदाताओं  ने नोटा चुना था |

– विधानसभा बस्तर में कुल 135903 मतदाता हैं, जिनमें से 5529  मतदाताओं ने नोटा  चुना था | कांग्रेस के लखेश्वर बघेल को 57942 मत मिला था, जबकि बीजेपी के डॉ सुभाऊ कश्यप को 38774  मिला था | जिसमें जीत का अंतर 16 .74 फीसदी था |

– पिछले विधानसभा चुनाव में विधानसभा बीजापुर के 10.15  फीसदी मतदाताओं ने किसी पार्टी के पक्ष में मतदान नहीं करते हुए नोटा चुना था |  इस सीट पर नोटा तीसरे स्थान पर थी | बीजेपी के महेश गागड़ा को 29578 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के विक्रम मंडावी को 20091 वोट मिला था, 7179  मतदाताओं ने नोटा  चुना था |

– विधानसभा लुंड्रा में कुल 163825 मतदाता है, जिनमें से 5292 मतदाताओं ने नोटा को चुना था | यहाँ से कांग्रेस के चिंतामणि महराज को 64771 मत मिला था, जबकि बीजेपी के विजय बाबा को 54825 वोट मिला था, जिनमें दोनों के बीच जीत का अंतर 7.13 फीसदी था |

– विधानसभा सीतापुर में कुल 170963 मतदाता है, जिनमें से 4.24 फीसदी यानी के 5966 मतदाताओं ने नोटा चुना था | कांग्रेस के अमरजीत भगत को 70217 मत मिला था, जबकि बीजेपी के राजाराम भगत को 52362 मत मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 12.62 फीसदी था |

– आदिवासी विधानसभा सीट पत्थलगांव में कुल 196910 मतदाता है, जिनमें से 86 .84 फीसदी मतदाताओं ने कांग्रेस और बीजेपी को मतदान किया था, जबकि 3 .45  फीसदी मतदाताओं ने नोटा चुना | बीजेपी के शिवशंकर पैकरा को 71485 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के रामपुकार सिंह को 67576 मत मिला था, 5533 मतदाताओं ने किसी पार्टी के पक्ष में मतदान न करते हुए नोटा चुना था |

– विधानसभा धरमजयगढ़  में कुल 179802 मतदाता है, जिनमें से 6726 मतदाताओं ने नोटा चुना था | यहां कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को 79276 मत मिले थे, जबकि बीजेपी के ओमप्रकाश राठिया को 59288 वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 12.63 फीसदी था |

– विधानसभा पाली-तानाखार में कुल 198288  मतदाता है, जिनमें से 4.43 फीसदी यानी के 7059 मतदाताओं ने नोटा चुना था | कांग्रेस के रामदयाल उइके को 69165 मत मिला था, जबकि बीजेपी गोगपा के हीरासिंह मरकाम को 40637 मत मिले थे | यह बीजेपी तीसरे स्थान पर थी बीजेपी के श्यामलाल मरावी को 33594 वोट मिला था |

– विधानसभा मरवाही  में कुल 168305  मतदाता है, जिनमें से 7115 मतदाताओं ने नोटा चुना था | अमित जोगी कांग्रेस की तरफ से 82909 वोट पाकर यहाँ से विधायक बने थे, जबकि बीजेपी की समीरा पैकरा 36659 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थी | दोनों के बीच जीत का अंतर 32.8 फीसदी था |

– विधानसभा मुंगेली के 205920 मतदाताओं में से 5025 मतदाताओं ने नोटा चुना था | बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले को 61026 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के चंद्रभान बरमाते को 58281 वोट मिला था | जिसमें जीत का अंतर 1.87 फीसदी था, जबकि 3.42 फीसदी मतदाताओं ने नोटा चुना था |

– विधानसभा सरईपाली में कुल 178814 मतदाता है, जिनमें से 3.64 फीसदी यानी के 5410 मतदाताओं ने नोटा चुना था | बीजेपी के रामलाल चौहान को 82064 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के डॉ हरिदास भारद्वाज को 53232 वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 3.92 फीसदी था |

– विधानसभा भानुप्रतापपुर में कुल 178055  मतदाता हैं, जिनमें से 5680 मतदाताओं ने नोटा  चुना था | कांग्रेस के मनोज सिंह मंडावी को 64837 वोट मिला था,जबकि बीजेपी के सतीश लटिया को 49941 वोट मिला था | जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 10 .56 फीसदी था |

– विधानसभा मोहला मानपुर में कुल 144100  मतदाता हैं, जिनमें से 4.95 फीसदी मतदाताओं  ने नोटा चुना था | जबकि कांग्रेस यहां से 0.83 फीसदी मतों से चुनाव जीती थी | कांग्रेस के तेज कुंवर गोवर्धन नेताम ने  बीजेपी के भोजेश शाह मांडवी को 956 मतों से पराजित किया था | कांग्रेस के नेताम को 42648 मत मिला था और बीजेपी के मंडावी को 41692 मत मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 0.83  फीसदी था |

– विधानसभा कवर्धा के 269308 मतदाताओं में से 9229 मतदाताओं ने नोटा चुना था | यहां से बीजेपी के अशोक साहू को 93645 मत मिला था और कांग्रेस के अकबर भाई को 91087 वोट मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 1.17 फीसदी था, जबकि 4.20 फीसदी मतदाताओं ने नोटा चुना था |

– विधानसभा खल्लारी में कुल 182876 मतदाता है, जिनमें से 5931 मतदाताओं ने नोटा चुना था | बीजेपी के चुन्नी लाल साहू को 58652 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के परेश बागबाहरा को 52653 मत  मिला था, जिनमें दोनों के बीच जीत का अंतर 3.9 फीसदी था, जबकि 3.85 फीसदी मतदाताओं ने नोटा चुना था |

– विधानसभा बलोदा बाजार में कुल 227667 मतदाता है, जिनमें से 5592 मतदाताओं ने नोटा चुना था | कांग्रेस के जनक राम वर्मा को  76549 मत मिला था, जबकि बीजेपी के लक्ष्मी बघेल को 66572 मत मिला था, जिनमें दोनों के बीच जीत का अंतर 5.65 फीसदी था |

– विधानसभा राजिम में कुल कुल 190009 मतदाता हैं, जिनमें से 5673 मतदाताओं ने नोटा चुना था | यहां से बीजेपी के संतोष उपाध्याय को 69625 मत मिला था, जबकि  कांग्रेस के अमितेश शुक्ला को 67185 मत मिला था | जिसमें जीत का अंतर 1.58 फीसदी था, जबकि 3.66 मतदाताओं ने नोटा चुना था |

– विधानसभा बिंद्रानवागढ़ में कुल 191370 मतदाता हैं, जिनमें से 7047 मतदाताओं ने नोटा  चुना था | बीजेपी के गोवर्धन सिंह को 85843 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के जनक ध्रुव को 55307 मत मिला था | जिसमें से दोनों के बीच जीत का अंतर 19.09 फीसदी था |

– विधानसभा सिहावा में कुल 172952 मतदाता है, जिनमें से 4.28 फीसदी यानि की 6063 मतदाताओं ने नोटा चुना था | बीजेपी के श्रवण मरकाम को 53894 मत मिला था, जबकि कांग्रेस के अम्बिका मरकाम को 46407 फीसदी मत मिला था, जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 5.29 फीसदी था |

– विधानसभा धमतरी के 186160 मतदाता में से 5201 मतदाताओं ने नोटा चुना था | कांग्रेस के गुरमुख सिंह होरा को 70960 वोट मिला था, जबकि बीजेपी के इन्दर चोपड़ा को 60460 मत मिला था | जिसमें दोनों के बीच जीत का अंतर 6.76 फीसदी था |

– विधानसभा डोंडी लहारा में कुल 189674 मतदाता है जिनमें से 6197 फीसदी मतदाताओं ने नोटा को चुना था | कांग्रेस के अनिल को 66026 मत मिला था और बीजेपी के होरीलाल रावटे को 46291 मत मिला था, जिसमें जीत का अंतर 12.8 फीसदी था |

Back to top button
close