युवराज के बाद अब अंबति रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास….वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह

भारतीय टीम के मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्‍यास लेने की घोषणा की है. बताया जा रहा है की अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलने के कारण क्रिकेट से सन्यास लिया है, हालांकि उन्होंने अभी तक सन्यास का कारण नहीं बताया है. उन्होंने कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं खेलेंगे लेकिन विदेशों में अन्य टी 20 लीगों में खेलने के लिए तैयार हैं |

बता दें कि रायडू वर्ल्‍डकप 2019 के लिए भारतीय टीम में चयन के दावेदार थे, उनके फॉर्म को देखते हुए लग रहा था कि उन्हें अंतिम 15 में शामिल किया जाएगा, लेकिन उनको शामिल नहीं किया गया, जब विश्वकप के दौरान शिखर धवन और विजय शंकर चोटिल होकर बाहर हुए तो फिर उम्मीद जगी कि रायडु को मौका मिल सकता है लेकिन चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल जैसे युवा खिलाड़ि‍यों पर भरोसा करना उचित समझा, अब कहा जा रहा है कि इसी उपेक्षा से दुखी होकर उन्होंने सन्यास लिया है |

अंबाती रायुडू ने 50 एकदिवसीय पारियां खेली हैं, इसमें रायडू ने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं जिसमें 124 * का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने तीन शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 79.04 है. उन्होंने जो पांच T20I पारी खेली हैं, उनमें उन्होंने 10.50 की औसत से 42 रन बनाए हैं |

Back to top button
close