चुनावछत्तीसगढ़ चुनाव
Trending

मरवाही उपचुनाव : तेज़ हुआ चुनावी सभाओं का दौर….PCC चीफ मोहन मरकाम और विधायक शैलेश पाण्डेय ने ली कई चुनावी सभाएं, कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन के बाद रैली और सभाओं की गतिविधियाँ तेज़ हो गई है, मरवाही में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमवाड़ा लगा हुआ है, एक के बाद एक कई सभाएं ले रहे हैं | आज भी पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और विधायक शैलेश पांडेय कई सभाएं लेकर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया |

Advertisement

मरवाही उप चुनाव में दक्षिण मरवाही क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम और विधायक बिलासपुर शैलेश ने आज 10 ग्राम सभाएं ली, सभा ग्राम लोहारी, कटरा, बेलझिरिया, उसाड़, धुम्मा टोला, बरौर, टिकठी, बगरार, तेन्दुमुदा और कछार में ली गई । आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा ।

सभा में कहा गया कि कांग्रेस मरवाही में लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रही है, यहाँ किये गए विकास के कार्य से मरवाही की तस्वीर बदलेगी । आज साथ मे विभोर सिंह, उत्तम वासुदेव, नारायण श्रीवास, नारायण शर्मा, राकेश मसीह, महेंद्र शुक्ला, भानु ओत्तावि, विनय शुक्ला, बून्द कुँवर, वीरेंद्र बघेल, अजय राय, अरुण भद्र, उमा पाव, जगदीश, मोहन शुक्ला और सभी सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्तिथ थे और बड़ी संख्या में ग्राम वासी थे।

BJP-कांग्रेस ने आधी रात प्रत्याशी के नामों का किया ऐलान, बीजेपी के 13 नामों पर अभी भी मंथन जारी, देखिये पूरी लिस्ट
READ
Advertisement
Back to top button