बड़ी खबर : मिड डे मिल भोजन करने से 20 से अधिक बच्चे बीमार….डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज….भोजन में छिपकिली मिलने की खबर

पेंड्रा के शासकीय स्कूल में मिड डे मिल भोजन खाने से 20 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए है, बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में बच्चों का इलाज किया जा रहा है, हालंकि बच्चों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है |

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गौरेला विकासखंड के गांधीगंज प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन के दौरान भोजन करने से 20 से अधिक बच्चे बीमार हो गए, बताया जा रहा है कि भोजन में छिपकली गिरा था, जिसे बच्चों को खिला दिया गया था, जिसके बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी, फिर बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया |

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल विभाग के अधिकारियों ने भी तत्काल अस्पताल पहुंचकर बच्चों की तबीयत की जानकारी ली। इधर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की जानकारी ली। फिलहाल बच्चों की तबीयत स्थिर बतायी जा रही है। डॉक्टरों की निगरानी में बच्चोंका इलाज किया जा रहा है |

Back to top button
close