द बाबूस न्यूज़

ब्रेकिंग : IAS कैडर आबंटन, दंतेवाड़ा की बेटी नम्रता जैन को मिला होम कैडर, वहीँ बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर…छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IAS

भारत सरकार के डीओपीटी ने गुरुवार को आईएएस के 2019 बैच को कैडर का आबंटन कर दिया है । सरकार की ओर से जारी सूची के तहत दंतेवाड़ा की बेटी नम्रता जैन के सहित प्रदेश को 5 नए आईएएस मिले हैें। जबकि, बिलासपुर के वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर अलॉट किया गया है । पुरे देश में नम्रता का 12वां रैंक और वर्नित को 13वां रैंक हासिल हुआ था  ।

बता दें कि नम्रता ने 2017 बैच में भी यूपीएससी की परीक्षा में 99वां रैंक हासिल किया था, तब उन्हें IPS अवार्ड हुआ था । 2018 में नम्रता को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2019 में नया कीर्तिमान रचते हुए नम्रता ने देश भर में 12वां स्थान हासिल कर लिया । इसके बाद नम्रता का IAS बनने का सपना पूरा होता दिखा | नम्रता जैन  के अलावा विश्वदीप उत्तर प्रदेश, रीना जीमल झारखंड, जीतेंद्र यादव हरियाणा और नीलम ललीतादित्या तेलांगना को भी छत्तीसगढ़ कैडर के तहर आवंटन हुआ है |

छत्तीसगढ़ को मिले ये 5 नए आईएएस
–    नम्रता जैन, छत्तीसगढ़, 12वां रैंक
–    विश्वदीप, उत्तर प्रदेश, 360 रैंक
–    रीना जीमल, झारखंड, 380 रैंक
–    जीतेंद्र यादव, हरियाणा, 403 रैंक
–    नीलम ललीतादित्या, तेलांगना, 470 रैंक

Back to top button
close