पुलिस हिरासत मौत मामले को लेकर गरमाई राजनीति! नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा- गृहमंत्री और DGP नहीं निभा पा रहे अपनी जिम्मेदारी, 6 माह में 7 लोगों की हिरासत में हुई मौत, उच्च स्तरीय जांच की मांग

पुलिस हिरासत में हो रही मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से इस्तीफा मांगा है, नेता प्रतिपक्ष ने कहा के प्रदेश में कांग्रेस के सरकार आने से लगातार पुलिस हिरासत में लोगों की मौत हो रहे है, कांग्रेस सरकार के 6 महीनों के कार्यकाल में अब तक 7 संदिग्ध मौतें पुलिस व आबकारी हिरासत में हुई है |

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से इस्तीफा मांगा है, साथ ही उन्होंने पुलिस हिरासत में हुए मौत को मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नैतिकता के नाते गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, परसदेश में कानून व्यवस्था ना तो गृहमंत्री ठीक कर पा रहे है और ना ही डीजीपी |

नेता प्रतिपक्ष ने धरमलाल कौशिक ने कहा कि पुलिस हिरासत में हुए मौत को परिजनों ने हत्या बताया है, इस मामले में अबीह तक किसी तरह कि कार्रवाई नहीं करना, गृहमंत्री का चुप्पी साढ़े रहना कई सवालों का जन्म देता है |

बता दें कि पिछले दिनों कवर्धा के चिल्फी थाना इलाके के हरिचंद मरावी, बिलासपुर जिले के मारवाही थाने में चंद्रिका प्रसाद तिवारी, सूरजपुर जिले के सलका अधिना ग्राम निवासी पंकज बैक की मृत्यु, जशपुरनगर के आनंद राम को लाठी , कटघोरा उपजेल में दीवार फांदकर भागने की कोशिश कर रहे रमेश कुमार की मौत हो गया है |

Back to top button
close