द बाबूस न्यूज़

ट्विटर बना अखाड़ा, चर्चित IPS डी रूपा से भिड़े छत्तीसगढ़ के IAS अवनीश शरण….एक ने कहा – आपसे इसकी उम्मीद नहीं थी…तो दूसरे ने कहा – आप पूर्वाग्रह से पीड़ित हैं

छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अवनीश शरण एक बार फिर सोशल मीडिया में सुर्ख़ियों पर बने हुए हैं | हैदराबाद एनकाउंटर पर बहस सोशल मीडिया पर तेज है। आईएएस अवनीश चर्चित आईपीएस डी.रूपा ट्वीटर पर भीड़ गए हैं | दरअसल, आईपीएस डी. रूपा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गीता का एक श्लोक पोस्ट किया, इस पर अवनीश शरण ने आपत्ति जताई, इसके बाद डी.रूपा ने उन्हें नसीहत दे डाली |

आईपीएस डी. रूपा ने ट्वीट किया,

‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्‌, धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे-युगे.’ 


संस्कृत के इस श्लोक का अर्थ होता है, साधु पुरुषों का उद्धार करने के लिए, पाप कर्म करने वालों का विनाश करने के लिए और धर्म की अच्छी तरह से स्थापना करने के लिए मैं युग-युग में प्रकट हुआ करता हूं।

 

उनके इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अवनीश शरण ने लिखा,

‘आप जैसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से यह आशा नहीं थी मैम…सॉरी.’

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, अवनीश शरण के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, यह संस्कृत के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह को दर्शाता है। यहां धर्म का मतलब सही के साथ खड़ा होना है। कई जगह पुलिस विभाग का तो ‘दुष्ट शिक्षक, शिष्ट रक्षक’ सिद्धांत और लोगो है । इसका भी यही मतलब है, जो इस श्लोक में है और मैंने तो इसे किसी संदर्भ के साथ जोड़ा ही नहीं है। सत्यमेव जयते। डी. रूपा फील्ड ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी सक्रियता के लिए जानी जाती हैं। जरूरी समसामयिक मुद्दों पर ट्वीट और पोस्ट लिखतीं रहतीं हैं।

 

Back to top button
close