चुनाव

बसपा सुप्रीमों मायावती नवम्बर में लेंगी कई चुनावी सभा!….CM रमन सिंह के गढ़ से चुनावी कैम्पेन की करेंगी शुरूवात….4, 16 और 17 नवबंर को कई जिलों में धुआधार दौरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस जोगी की हल को हाथी का बल देने के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती चुनावी माह नवम्बर में धुआंधार प्रचार करने छत्तीसगढ़ आने वाली है, इस दौरान वे डोंगरगढ़, राजनांदगांव, भिलाईनगर, जांजगीर चाम्पा, रायपुर, नवागढ़, कसड़ोल में आम सभा को संबंधित करेगी |

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव जनता कांग्रेस जोगी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है, दोनों पार्टियों की गठबंधन होने के बाद बीते दिनों बसपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने बिलासपुर में संयुक्त आम सभा में चुनावी हुंकार भरे थे, विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई थी, सभा के बाद मायावती एक्शन में नजर आ रही है, इस बार अजित जोगी के साथ मिलकर वे प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा सीटों में चुनाव जीतना चाहेगी, बता दें की प्रदेश की कई ऐसे सीट है जहां पर बसपा की दबदबा है |

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी महामंत्री अब्दुल हमीद हयात  ने बताया कि बसपा सुप्रीमों मायावती नवम्बर माह से लगतार छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी, मायावती चार नवम्बर रविवार को सुबह दस बजे डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे,इसके बाद वे दोपहर 12 बजे भिलाईनगर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे,दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 16 नवम्बर को सुबह 10 बजे जांजगीर चाम्पा में आम सभा को सम्बोधित करने के बाद उसी दिन दोपहर 12 बजे रायपुर में आम सभा को सम्बोधित करेंगे,फिर अगले दिन मायावती 17 नवम्बर को नवागढ़, जिला-बेमेतरा में सभा को सम्बोधित करेंगे उसके बाद उसी दिन दोपहर 12 बजे कसड़ोल, जिला-बलौदाबाजार में आमसभा को सम्बोधित करेंगे |

Back to top button
close