राजनीति

छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद “कांग्रेस सरकार”!….ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, जानें उनके नाम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया । मुख्यमंत्री पद के लिए टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल में से किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है । इस बीच, छत्तीसगढ़ कैबिनेट में संभावित चेहरों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है । सूत्रों की मानें तो कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिनके मंत्री बनने को लेकर निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन मंत्री पद के लिए इन नाम भी चर्चा है ।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की है । राज्य में विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव हुए । भाजपा के खाते में सिर्फ 15 सीटें जबकि अन्य के हिस्से में 7 सीटें आई हैं । टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से और भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़ा था । कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता विजयी हुए हैं । मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस इन दोनों चेहरों में से किसका नाम आगे करती है । इस पर सभी की नजरें लगी हैं । इस बीच सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में मुख्यमंत्री चाहे जो कोई भी बने, इन नामों का मंत्री बनना करीब-करीब तय है । वहीं, कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जो कैबिनेट में शामिल होने में कामयाब हो सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के संभावित मंत्री

1. डॉ चरणदास महंत
2 ताम्रध्वज साहू
3 सत्यनारायण शर्मा
4. मोहम्मद अकबर
5. धनेंद्र साहू
6. उमेश पटेल
7. अरुण वोरा
8. रविन्द्र चौबे
9. शिवप्रसाद डहरिया
10. कवासी लखमा
11. शैलेश पांडेय

छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों के बाद ही सोशल मीडिया में मंत्री मंडल का नाम वायरल होने लगा है, जिसमें अधिकांश वायरल लिस्ट में इन नामों को शामिल किया गया है | 
इस सूची को कांग्रेस के वरिष्ठता और जिले के अनुसार तैयार किया गया है, साथ ही कुछ ऐसे नाम को भी शामिल किया गया है, जो दिग्गज मंत्री को हराकर विधानसभा पहुंचे हैं |

Back to top button
close