….जब कलेक्टर ने खेत जोतने के लिए थाम लिया हल, करने लगे जुताई, कहने लगे – अर्र तता-तता अर…फिर ​किसान से मांगा मेहनताना

सोशल मीडिया में कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा खेत जुताई करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर कावरे खेत की जुताई करते हुए नजर आ रहे है, इस वीडियों में वे भैंस को हांकने के लिए अर्र तता-तता अर्र कहते हुए हल चला रहे है |

किसान परिवार से संबंध रखने वाले बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे निरीक्षण करने निकले हुए थे इसी दौरान उनकी नजर खेत की जुताई कर रहे किसान दशरथ साहू पर पड़ी, जिसके बाद कलेक्टर कावरे अपने आप को रोक नहीं सके और उन्होंने अपने जूता मौजा निकालकर किसान से हल लेते हुए के खेत जुताई करने लगे |

वही खेत की जुताई करने के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने सोयाबीन की टोकरी को हाथ में लेते हुए बुआई की, कलेक्टर को खेत की जुताई-बुआई करते देख आस पास के किसान भी आ गए, इस दौरान कलेक्टर कावरे ने किसानों की समस्या सुनी और कृषि के दौरान आने वाली परेशानियों को किसानों से पूछा |

वही खेत की जुताई करने के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने किसान से मजाक करते हुए ठेठ छतीसगढ़िया अंदाज में कहा कि मोर मेहनत के फल मोला मिलही के नहीं |

साथ ही कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला अस्पताल का भी दौरा किया, इस दौरान उन्होंने ओपी.डी एव दवा वितरण कक्ष के बाहर लाइन में लगे लोगों से आत्मीय बातचीत की। कलेक्टर ने ओपीडी में भीड़ को देखते हुए और काउटंर बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। ताकि मरीजों को सहुलियत मिल सके। अस्पताल परिसर में दो पहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के लिए नाराजगी जाहिर की।

कलेक्टर कावरे ने अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्थित पार्किंग रखने के निर्देश दिये, उन्होंने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकीय स्टॉप को समय पर ड्यूटी आने एव मरीजों से शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिये।

Back to top button
close