द बाबूस न्यूज़

…कलेक्टर्स ट्रांसफर की सूची सोशल मीडिया पर वायरल, दिन भर फोन कॉल से परेशान रहे अफसर…फर्जी निकली लिस्ट

प्रदेश में सुबह से कलेक्टर्स ट्रांसफर को लेकर गर्म अपवाहों का बाजार देर शाम तक ठंडे बस्ते में चला गया, कलेक्टर ट्रांसफर की वायरल सूची फर्जी निकली। वरिष्ठ अफसरों से बातचीत के बाद फर्जी सूची की पुष्टि हो सकी । इस सूची में चार कलेक्टर का ट्रांसफर बताया गया था । फर्जी सूची के सोशल मीडिया में जारी होते ही अफसरों के फ़ोन घनघनाने लगे, पूरे दिन अफसर परेशान रहे ।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सूची जारी की गई है. इसमें रायपुर, रायगढ़, जांजगीर और कोरबा के आईएएस अधिकारियों का नाम शामिल है. इनको सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है ।

जानकारी के मुताबिक यह सूची फर्जी है, किसी IAS अधिकारी का तबादला नहीं हुआ है. हालांकि प्रशासनिक सूत्रों की माने तो तबादला सूची एक दो दिन में आने वाला है, उस सूची में प्रदेश के कुछ जिलों के कलेक्टर्स बदल सकते हैं फिलहाल यह ट्रांसफर वाली सूची फर्जी है ।

Back to top button
close