राजनीति

अमित शाह ने कांग्रेस पर कसा तंज!…बोले – हम चतुराई और चरित्र की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति करते हैं, फर्जी सीडी बनाने और बांटने वाले के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस : शाह

कांकेर के नरहरपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है | शाह ने कहा कि भाजपा चतुराई की राजनीति और चरित्र की राजनीती नहीं करती है, बल्कि विकास की राजनीति करती है । शाह ने कहा कि भाजपा इस बार भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी, लेकिन ऐसे लोग जो बेशर्म होकर सीडी बांटते हैं, फर्जी सीडी बनाने हैं, क्या कांग्रेस इन नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी? क्या मुंह लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी? क्या कांग्रेस के पास साफ़ सुथरी चेहरा नहीं बची है |

बता दें कि अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंचे । रायपुर एयरपोर्ट पर उनका मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और पदाधिकारियों ने स्वागत किया । यहां से वे धमतरी जिले के सिहावा में श्रृंगीऋषि के आश्रम के साथ महामाया मंदिर में दर्शन के बाद कांकेर पहुंचे | कांकेर के नरहरपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेसी नेता फर्जी सीडी बनाते हैं । आज की तारीख में माताओं-बहनों के सामने ऐसे ही सीडी बनाने वाले हैं और ऐसे लोगों को हिसाब-किताब करने के लिए माताएं-बहनें तैयार हैं । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जब भी सरकारें रहीं वे वनवासी भाइयों को पट्टा देने के नाम पर छलती रहीं । रमन सिंह की सरकार ने 3 लाख से ज्यादा वनवासी भाइयों को वन अधिकार पट्टा दिया ।

अमित शाह ने कांकेर की जनता से बीजेपी के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि जिस छत्तीसगढ़ को पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी ने बनाया था,उसको संवारने और विकसित करने का काम मुख्यमंत्री  डॉ रमन सिंह ने किया है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद को पीछे छोड़कर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा हैं | 15 साल में छत्तीसगढ़ में बहुत विकास हुआ है | इसके साथ ही उन्होंने  प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांकेर के जनता से भाजपा को समर्थन करने की अपील की है | इस दौरान अमित शाह ने कहा की अगर भाजपा चौथी बार सत्ता में आएगी तो मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में ही आएगी |
शाह दोपहर 1.14 बजे आदिवासी समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे । तीन बजे चरौदा में एक लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम करीब 4.40 बजे भिलाई में राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के निवास स्थल जल परिसर पहुंचेंगे । यहां गुजराती समाज के सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाम 6.30 बजे दिल्ली लौटेंगे ।
 

Back to top button
close