….अब ITR पैन कार्ड के जगह आधार कार्ड से भी कर सकेंगे जमा….वित्त मंत्री ने किया ये ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में जहा कुछ मामलों में बड़ा झटका दिया है, वही कुछ मामलों में राहत भी दी है, वित्त मंत्री ने बताया कि पैन कार्ड और आधार कार्ड में आपसी अदला-बदली की गई है. यानी अब अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं होगा तो उसकी जगह आधार का नंबर इस्तेमाल किया जा सकेगा |

अपनी पहली बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन कार्ड का इस्तेमाल खासकर इनकम टैक्स रिटर्न में इसकी जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है, ऐसी स्थिति में अगर किसी के पास पैन कार्ड न हो तो वो व्यक्ति अपना आधार कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर रिटर्न फाइल कर सकता है, इसके अलावा भी अगर कहीं पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी जगह आधार कार्ड नंबर बताकर काम चल जाएगा |

संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि यह नई व्यवस्था लागू करने से कामकाज में न सिर्फ समय की कमी आएगी, बल्कि पारदर्शिता भी आएगी |

इसके अलावा वित्त मंत्री ने आयकर विभाग से जुड़े कामों में आने वाली परेशानियों से जुड़ा एक और बड़ा ऐलान भी किया. निर्मला सीतारमण ने बताया कि करदाता को बार-बार आयकर विभाग में आना-जाना पड़ता है, ऐसे में तमाम किस्म की परेशानियां होती हैं. अब एक इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे आयकर विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि इस साल से यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी |

Back to top button
close