राजनीति

अंतागढ़ मामले के कथित आरोपी मंतूराम पवार का बयान, बोले – किरणमयी नायक पर करूँगा मानहानि का मुकदमा

अंतागढ़ टेप कांड मामले की जांच रिपोर्ट आने से पहले प्रदेश की सियासी गलियारों में हलचल मची हुई, इस मामले में जहा देर रात कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, अमित जोगी, मंतूराम पवार समेत डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने पर इस मामले के कथित आरोपी मंतूराम पवार ने किरणमयी नायक के खिलाफ मानहानि का दर्ज करने की बात कहा है | मुकदमा दर्ज कराने के लिए मंतूराम पवार 2.30 पंखाजूर थाना जायेंगे |

इसके साथ ही मंतूराम पवार ने भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को अपनी एसआईटी टीम पर भरोसा नहीं है। मंतूराम पवार के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक हमने इस मामले को लेकर 2016 में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस दौरान किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुआ था |

वही मानहानि बयान पर किरणमयी नायक ने कहा कि मैं वकील हूं और भलीभांति जानती हूं कि मामला कब बनता है। वे मामला दर्ज कराएं हम तैयार हैं।

बता दें कि देर रात कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने भ्रष्टाचार अधिनियम धारा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मंत्री रोजश मूणत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता और मंतूराम पवार के खिलाफ धोखाधड़ी, 420, पैसों का प्रलोभन का मामला दर्ज कराई है |

Back to top button
close