चुनाव

अगर आपके मोबाइल में हैं SBI, ICICI, HDFC समेत ये 14 ऐप तो हो जाएं अलर्ट, ये है वजह

अगर आपने अपने मोबाइल फोन में बैंकिंग ट्रांजैक्शन (बैंक से जुड़े लेनदेन) करने के लिए ऐप (App) डाउनलोड कर रखे हैं तो अलर्ट हो जाइए. भारत में दो नए वायरस मोबाइल फोन में बैंकिंग ऐप्स को निशाना बन रहे हैं. ये वायरस आपको लाखों रुपये की चपत लगा सकते हैं, यानी आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह खाली कर सकते हैं. भारत में बैंक टू-टाइम यूजर ऑथैंटिकेशन (दो स्तर पर सत्यापन) का इस्तेमाल करते हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि ये दो वायरस टू-टाइम यूजर ऑथैंटिकेशन में भी सेंधमारी कर सकते हैं. यानी ये वायरस इस सिस्टम में भी सेंधमारी करके आपके बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं. ये वायरस हैकर्स को OTP मुहैया करा देते हैं जिससे हैकर्स आसानी से आपके सारे पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. कंप्यूटर सिक्योरिटी फर्म क्विक हील (Quick Heal) ने इन खतरनाक वायरस का पता लगाया है. इन वायरस का नाम Android.Marcher.C और Android.Asacub.T है. अगली स्लाइड में जानें कि ये वायरस किन-किन बैंकिंग ऐप्स में सेंधमारी कर सकते हैं.

ये वायरस यूजर के गोपनीय और बैंकिंग डेटा तक पहुंचने के लिए मोबाइल यूजर की सोशल मीडिया एक्टिविटीज का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी, वायरस Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter और Skype के जरिए भी बैंकिंग ऐप्स और संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच बना रहे हैं. जो बैंकिंग ऐप्स इन वायरस के निशाने पर हैं, यानी जिन बैंकों के ऐप्स में घुसकर ये वायरस गड़बड़ी कर सकते हैं, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI anywhere personal), ICICI बैंक (iMobile), AXIS बैंक (Axis Mobile) हैं. अगली स्लाइड में जानें कि कौन-कौन से और बैंकिंग ऐप्स पर है खतरा.

Back to top button
close